Breaking News
(South Africa) 
(South Africa) 

साउथ अफ्रीका नीदरलैंड्स से हारकर बाहर

नई दिल्ली. नीदरलैंड्स ने रविवार को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर किया. टूर्नामेंट के एक मुकाबले में उसने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराया. हार के साथ साउथ अफ्रीका (South Africa)  की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. टीम इंडिया ने इसी के साथ सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश का मुकाबला होना है. यह मैच जीतने वाली टीम ग्रुप से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनेगी. दोनों के 4-4 मैच में 4-4 अंक हैं. मैच में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 158 रन का अच्छा स्कोर बनाया. कॉलिन एकरमैन ने 26 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 8 विकेट पर 145 रन ही बना सकी.

लक्ष्य क पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 39 रन पर दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. क्विंटन डिकॉक 13 और कप्तान टेंबा बावुमा सिर्फ 20 रन बना सके. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में पहला शतक लगाने वाले रिली रुसो भी कुछ कमाल नहीं कर सके. वे भी 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एडेन मारक्रम और डेविड मिलर दोनों 17-17 रन बनाकर आउट हुए. टीम ने अपने 5 विकेट 112 रन पर खो दिए थे.

मिलर के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन पर टीम का दारोमदार था. लेकिन वे भी कुछ कमाल नहीं कर सके. वे 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ टीम की उम्मीद भी खत्म हो गई. केशव महाराज 13 रन बनाकर आउट हुए. कैगिसो रबाडा 9 और एनरिक नॉर्किया 4 रन बनाकर नाबाद रहे. तेज गेंदबाज ब्रेंडन ग्लोवर ने 2 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट झटके. फ्रेड क्लासेन और बास डी लीड को 2-2 विकेट मिले.

इससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. नीदरलैंड्स ने बेहतरीन शुरुआत की. ओपनर बल्लेबाज स्टीफन मायबर्ग ने 37 और मैक्स ओ डाउड ने 29 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. नंबर-3 पर उतरे टॉम कूपर ने 19 गेंद पर 35 रन बनाए. अंत में एकरमैन ने बेहतरीन पारी खेलकर स्कोर को 150 रन के पार पहुंचाया. केशव महाराज ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए. रबाडा काफी महंगे रहे और 4 ओवर में 37 रन दिए. वहीं नॉर्किया ने 4 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया.