Breaking News
(Shubman )
(Shubman )(Shubman )

शुभमन गिल ने आईपीएल में रचा इतिहास

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक बेहद दमदार प्रदर्शन किया है. टीम के इस शानदार खेल के पीछे ओपनर शुभमन (Shubman ) गिल की धमाकेदार बल्लेबाजी रही है. 2023 में शतकों से खेल रहे इस युवा ने आईपीएल में भी सेंचुरी ठोक दी. तीनों फॉर्मेट के साथ आईपीएल में शतक जमाने वाले शुभमन पाचंवें भारतीय बने.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में शुभमन गिल ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट के फॉर्म को जारी रखते हुए धमाल मचाया है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल करियर का पहला शतक भी ठोक दिया. इससे पहले इस सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 94 रन पर वो नाबाद लौटे थे
सोमवार 15 मई को गुजरात टाइटंस की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 9 विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. इस स्कोर में शुभमन गिल ने अकेले 101 रन का योगदान दिया. 58 गेंद पर 13 चौके और 1 छक्के की मदद से यह पारी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेली.

इस साल शुभमन गिल ने तीनों ही फॉर्मेट में शतक जमाया है. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी जमाने के साथ ही वनडे में दोहरा शतक भी बनाया है. तीनों फॉर्मेट में सैकड़ा जमाने वाले इस बैटर ने इंडियन प्रीमियर लीग में भी सेंचुरी ठोक डाली. शुभमन गिल ऐसा करने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं
भारत की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक जमाने के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और विराट कोहली ने भी सेंचुरी ठोकी है. शुभमन गिल ने इन चारों धुरंधरों की लिस्ट में जगह बनाई है. इस युवा ने यहां शतक जमाने के साथ ही इतिहास रच दिया है. भारत की तरफ से सबसे कम उम्र में यह कमाल करने वाले बल्लेबाज बने हैं.
शुभमन गिल ने 23 साल की उम्र में तीनों ही फॉर्मेट में शतक जमाने के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी सेंचुरी ठोक दी है. विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और वीरेंद्र सहवाग को ऐसा करने के साथ ही शुभमन गिल ने पीछे छोड़ दिया. इन सभी दिग्गजों ने 26 साल की उम्र के बाद यह उपलब्धि हासिल की थी.

शुभमन गिल ने इंडियन प्रीमियर लीग में शतक जमाने के साथ ही गुजरात टाइटंस के लिए कई रिकॉर्ड बनाए. इस फ्रेंचाइजी की तरफ से टूर्नामेंट में सेंचुरी ठोकने वाले गिल पहले बल्लेबाजी बन गए हैं. इतना ही नहीं इस टीम के लिए 1000 रन बनाने वाले भी शुभमन गिल पहले बल्लेबाज हैं