Breaking News

Sensex Nifty:मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी की तेजी,बैंकिंग शेयरों में बिकवाली

Stock Market Opening :एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख के बाद मंगलवार को इक्विटी बेंचमार्क ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू किया। पहले कारोबारी सत्र बीतते ही बाजार ने शुरुआती बढ़त छोड़ दी और मुनाफावसूली के बीच सूचकांकों में गिरावट आने लगी। आज बाजार खुलते ही 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 404.21 अंक उछलकर 60,970.63 पर पहुंच गया था। इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 119.45 अंक चढ़कर 18,134.05 पर पहुंच गया।

अस्पतालों में कोविड की तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल,संक्रमण की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक

पहले घंटा बीतने के बाद बीएसई बेंचमार्क ने अपनी बढ़त को खो दिया। खबर लिखे जाने तक यह 74.9 अंकों की गिरावट के साथ 60,491.52 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 15.10 अंकों की गिरावट के साथ 17,999.50 पर था।सेंसेक्स पैक से टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावर ग्रिड, टाइटन, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज फाइनेंस गेनर्स में शामिल रहे। बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल पिछड़ गए।

कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे गिरकर 82.74 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा में, घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 82.71 पर कमजोर खुली। फिर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 9 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए आगे फिसलकर 82.74 पर आ गई। सोमवार को पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 82.65 पर बंद हुआ था। इस बीच, डॉलर सूचकांक, जो छह मुद्राओं के मुकाबले ग्रीनबैक की ताकत का अनुमान लगाता है, 0.19 प्रतिशत गिरकर 104.11 पर आ गया।