खेती - बारी

खेती में आय बढ़ाने के वैज्ञानिकों ने बताये गुण ,यूरिया व डी ऐ पी के कम प्रयोग करने की विधि बताई

घिरोर,क़स्बा घिरोर के लवी गेस्ट हॉउस पर मीटिंग हुई जिसमे वैज्ञानिकों ने कम लागत में पैदवार ज्यादा कैसे हो इसके बारे में न्यू ट्ररी वर्ड कम्पनी के एरिया मैनेजर असरफ हावीव ने बताया की खेती में कम लागत में उपज ज्यादा कैसे की जा सके इसके लिये हमारे जो प्रोडेक्ट है |फंग्स फाइटर, व सड़ा वीर, सहित कई तरह के प्रोडेक्ट है जो कई पूरी तरह से जैविक है कृषि में जैविक खाद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए, क्युकी डीएपी और यूरिया की वजह से कृषि की उत्पादन क्षमता कम हुई है और खेती ज्यादातर बंजर होती जा रही है उसको बचाने के लिए जैविक खेती पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है |वही सह एरिया मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने बताया कई किसान को अब ज्यादा उपज वकृषि को उपजाऊ बनाने के लिये जैविक खेती कई तरफ ज्यादा ध्यान देना होगा जिससे किसान की लागत भी कम होंगी व पैदवार ज्यादा होंगी जैविक खेती को अपनाना है एस मोके पर रायसिंह शाक्य, अजय कुमार शाक्य, अमित कुमार, साहव सिंह, अभिनंदन, अभिषेक, सूरजन, जीतू आदि लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button