Breaking News

यूपी के मैनपुरी सहित इन जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट !

मैनपुरी – मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड में आ गया है। पूरा प्रदेश भारी बारिश की चपेट में है। कुछ जिलों में हल्की तो कहीं पर भारी बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ ने मंगलवार की सुबह अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के द्वारा बिजनौर, मुरादाबाद के लिए रेट अलर्ट जारी किया है। वहां के जिला प्रशासन के लिए जारी एडवाइजरी में अत्यधिक भारी बारिश के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम करने को कहा है।

जिला प्रशासन को इंतजाम करने को कहा -:

उत्तराखंड से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में ऑरेंज अलर्ट व पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, कन्नौज, मैनपुरी, एटा, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, बुलंदशहर, संभल समेत अन्य इलाकों में ऑरेंज अलर्ट किया गया है। फिलहाल प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बरसात के आसार जताए हैं।