Breaking News

पत्रकारिता का लेबल लगाकर वसूली व अवैध वसूली

स.सम्पादक शिवाकान्त पाठक 

बहराइच : पत्रकार बनकर रामगांव थाना क्षेत्र के तारापुर खुर्द में गाय काटने के आरोपितों पर आखिर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ही लिया। कई दिनों से वायरल हो रहे ऑडियो व वीडियो को गंभीरता से लेकर फर्जी पत्रकार बनने वाले लोगो के साथ साथ रुपये लेकर ऐसे लोगो को पत्रकार बनाने का ठेका लेने वालों पर अब पुलिस की नजर भी टेढ़ी हो चली है। वैसे पूरे मामले में हल्का दरोगा और सिपाहियों की भी भूमिका सवालों के घेरे में है। बड़े पैमाने पर चल रहे इस अवैध धंधे से हल्का इंचार्ज और सिपाही अंजान थे या फिर सब जानकर मौन साधे थे इस बात की चर्चा भी अब चौराहे पर आम है। जिले में बड़े पैमाने पर ऐसे गिरोह सक्रिय है जो पत्रकारिता का कार्ड बनवाकर पुलिसकर्मियों, कोटेदारों, अनाज के गोदाम प्रभारियों व ग्राम प्रधानों समेत अन्य पर रौब गालिब कर वसूली अभियान में जुटे हुए है। पूरे जिले में ऐसे फर्जी पत्रकारों की इस समय बाढ़ सी आई हुई है। अगर प्रशासन पूरे जिले में ऐसे लोगो की जांच शुरू करे तो अभी भी कथित पत्रकारों पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है। फिलहाल पुलिस अधिकारियों के इस सख्त कदम के बाद कई और फर्जी पत्रकारों में हड़कंप मच गया है।