Breaking News
( 18 thousand)
( 18 thousand)

रेलवे महज 18 हजार( 18 thousand) रुपये में कराएगा 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन

भारतीय रेलवेT पैकेज: पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए भारतीय रेलवे के उपक्रम आईआरसीटीसी द्वारा अलग-अलग तरह के टूर पैकेज संचालित किए जाते रहते हैं और आकर्षक स्कीम भी लॉन्च की जाती हैं. इसी कड़ी में आईआरसीटीसी शिव भक्तों को 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका दे रहा है. इस पैकेज के जरिए आपको ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन का मौका मिलेगा.

आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. यह पूरी यात्रा 9 रात और 10 दिन को होगी. इस पूरे पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति किराया 18,466 रुपये ( 18 thousand) से शुरू है. इस पैकेज के लिए किराए का भुगतान आप मासिक किस्तों में भी कर सकते हैं. इस ट्रेन टूर पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से होगी. इस टूर पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से यात्रा का मौका मिलेगा. गोरखपुर के साथ-साथ इस ट्रेन में पर्यटक बस्ती, मनकापुर, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई और ललितपुर स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे.
कैसे करा सकते हैं बुकिंग
इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है.