अंतराष्ट्रीय

पुतिन(Putin) ने की दो दिन के युद्ध विराम की घोषणा, जानें क्यों लिया ये फैसला

मास्को. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच बड़ी खबर है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) ने यू्क्रेन के साथ दो दिन 6 और 7 जनवरी तक युद्ध विराम की घोषणा की है. इस युद्ध विराम की अपील रूस आर्थोडॉक्स चर्च के प्रमुख ने भी की थी. उन्होंने अपील की थी कि यूक्रेन में इस सप्ताह के आखिर में 36 घंटे के लिए युद्ध रोक दिया जाए. दूसरी ओर, मॉस्को में धर्मगुरु किरिल ने सुझाव दिया कि स्थानीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर से शनिवार मध्य रात्रि तक युद्धविराम घोषित की जाए.

गौरतलब है कि रुस का आर्थोडॉक्स चर्च पुराने जूलियन कैलेंडर का इस्तेमाल करता है. इसलिए सात जनवरी को क्रिसमस का त्योहार मनाता है, जो ग्रेगोरियन कैलेंडर से 13 दिन बाद पड़ता है. बता दें, रूसी चर्च के इस प्रस्ताव को यूक्रेन के अधिकारियों ने पहले खारिज कर दिया था. यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मिखाइलो पदोल्याक ने इस प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा था कि ‘यह जाल और दुष्प्रचार का हिस्सा है.’ इससे पहले किरिल ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को न्यायोचित ठहराया था.

जंग को होने वाला है एक साल
बता दें, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को एक साल पूरा होने वाला है. इतने लंबे समय बाद भी दोनों देश युद्ध खत्म नहीं कर रहे. यूक्रेन एक तरफ दुनिया से मदद मांग रहा है तो, दूसरी ओर रूस अपने बलबूते उस पर कहर बरसा रहा है. यूक्रेन को दबाने के लिए रूस अत्याधुनिक हथियारों का भी इस्तेमाल कर रहा है. बता दें, रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने नई जनरेशन की हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइलों से लैस फ्रिगेट अटलांटिक सागर में भेजा है. इससे रूस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब वह युद्ध में पीछे नहीं हटने वाला.

इतनी तेज है हाइपरसोनिक मिसाइल
बता दें कि चीन और अमेरिका के साथ-साथ रूस भी हाइपरसोनिक हथियारों को विकसित कर रहा है. हाइपरसोनिक मिसाइलों की रफ्तार आवाज की गति से पांच गुना अधिक है. इस तरह की मिसाइलों का इस्तेमाल कर विरोधी पर आसानी से दबदबा बनाया जा सकता है. रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू और इगोर क्रोखमल के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि जहाज जिरकॉन (सिरकोन) हाइपरसोनिक हथियारों से लैस था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button