उत्तर प्रदेश
निदेशक राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति द्वारा जनपद के थानों में उत्पीड़न संबंधित प्रकरणों के लिए जानकारी
जौनपुर – (20 सितम्बर) – निदेशक राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग भारत सरकार वी.के. सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के अनुसूचित जाति के व्यक्तियों पर घटित उत्पीड़न के विभिन्न थानों में पंजीकृत लंबित प्रकरणों के सम्बन्ध में अधिकारियो के साथ चर्चा की। निदेशक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीडितों के एफआईआर समय से दर्ज किये जाए क्योंकि समय से एफआईआर दर्ज न होने से साक्ष्य नष्ट हो जाते है।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न प्रकरणों में अब तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट मांगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मानवता के आधार पर गरीब, मजलूमों को न्याय दिलाने का कार्य करें। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।