Breaking News

पत्नी से झगड़ा करते हुए युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार !

बिछवां – थाना क्षेत्र के गांव जसरऊ में एक युवक अपनी पत्नी कुसमलता से घरेलू विवाद के चलते झगड़ा कर रहा था परिजनों ने झगड़े की सूचना थाना पुलिस को दी , झगड़े की सूचना पर थाने में तैनात उप निरीक्षक विजेन्द्र सिंह मौके पर पहुचे झगड़ा कर रहे युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आये पकड़े गए युवक ने अपना नाम रामसेवक पुत्र पातीराम निवासी जसरऊ बताया है , पुलिस ने पकड़े गए युवक को शान्ति भंग में पाबन्द करते हुए एस डी एम न्यायालय भेज दिया है।