Breaking News

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर विपक्षी पार्टियों ने की बैठक

नई दिल्ली: इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर गुरुवार को कुछ विपक्षी पार्टियों ने बैठक की. अब भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने विपक्षी दलों पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘चुनाव पास आते ही विपक्षी पार्टियों का ईवीएम पर रोना-धोना शुरू हो गया है. ये पार्टियां अभी से आगामी चुनावों में होने वाली अपनी करारी हार का बहाना ढूंढने में लग गई हैं. उन्हें ईवीएम पर दोष मढ़ना सबसे मुफीद और आसान लगता है.’

संवेदनशील और गोपनीय डाटा चुराने और बेचने के मामले में दिल्ली से सात डाटा ब्रोकर गिरफ्तार

जब किसी विपक्षी पार्टी को किसी राज्य में सफलता मिलती है, तो वह ईवीएम को सही ठहराती है. लेकिन किसी राज्य में जब वह हार जाती है, तो ईवीएम को दोष देने लगती है.