Breaking News
(India)
(India)

भारत (India)के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

ऑकलैंड. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज डग ब्रासवेल को चोटिल मैट हेनरी की जगह भारत (India) और पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भारत दौरे के लिए टिम साउथी के स्थान पर जैकब डफी को भी शामिल किया है. हेनरी के पेट की मांसपेशियों में कराची में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन खिंचाव आ गया था. उन्हें दो से चार सप्ताह का समय इससे उबरने में लगेगा.

न्यूजीलैंड के लिए 68 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके ब्रासवेल ने आखिरी वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ अप्रैल में खेली थी. वह घरेलू क्रिकेट में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. वह बुधवार को पाकिस्तान पहुंचेंगे. भारत दौरे के लिए टिम साउदी की जगह तेज गेंदबाज जैकब डफी को शामिल किया गया है. न्यूजीलैंड 13 जनवरी को छह सफेद गेंद के मैचों के लिए भारत की यात्रा करेगा. न्यूजीलैंड टीम का भारत दौरा 18 जनवरी को हैदराबाद में पहले वनडे से शुरू होगा. इसके बाद रायपुर और इंदौर में मैच होने हैं.
न्यूज़ीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एनजेडसी की एक विज्ञप्ति में कहा ”डग बहुत अनुभव के साथ एक क्वॉलिटी वाले गेंदबाज हैं और हमें लगता है कि उनका कौशल उस बॉलिंग टीम का पूरक होगा, जो पहले ही पाकिस्तान और भारत के लिए चुनी गई है. उनके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीनों प्रारूपों में अनुभव है.उपमहाद्वीप में अनुभव है. इस सीजन में पहले ही अपने कौशल का प्रदर्शन कर चुके हैं.”

मैट हेनरी पर बात करते हुए स्टीड ने कहा, ”मैट कई वर्षों से हमारे वनडे आक्रमण के अगुआ रहे हैं और मुझे पता है कि वह चोट के कारण बाहर होने से निराश हैं. महत्वपूर्ण घरेलू सीरीज आने के साथ उनके लिए यह महत्वपूर्ण है कि आने वाले हफ्तों में उनके पास ठीक होने का समय हो.”
ट्रेंट बोल्ट हैं टीम से गायब
बता दें कि स्टीड ने माना कि फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घर में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बोल्ट ने पिछले साल अगस्त में अपने न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध को ठुकरा दिया था, लेकिन टी20 विश्व कप में टीम के लिए खेले थे. वह टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बाद से न्यूजीलैंड के लिए नहीं खेले हैं, लेकिन बीबीएल में मेलबर्न स्टार्स फ्रेंचाइजी के लिए टी20 क्रिकेट में सक्रिय रहे हैं. बोल्ट अब उद्घाटन ILT20 लीग के लिए एमआई अमीरात के साथ जुड़ने के लिए बीबीए भी छोड़ देंगे. यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में 13 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा.

भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे टीम :

टॉम लैथम ( कप्तान ), फिन एलेन, डग ब्रासवेल, माइकल ब्रासवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, जैकब डफी, जॉकी फर्ग्युसन, डेरिल मिचेल , हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी और ब्लेयर टिकनेर.