Breaking News

श्रीमती दीपा रंजन ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना !

जिलाधिकारी बांदा श्रीमती दीपा रंजन ने आज कलेक्ट्रेट सभागार से पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत , आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl, जिलाधिकारी ने मोटे अनाज को बढ़ावा देने तथा बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन दिए जाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की रैली जन जागरूकता हेतु  दिनांक 20 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार कर लोगों को प्रेरित करने के निर्देश दिएl इस अभियान के अंतर्गत लोगों को मोटे अनाज के उपयोग हेतु प्रेरित करने के साथ बच्चों को प्रोटीन युक्त भोजन दिए जाने के प्रति जागरूक किया जाना है, जिससे कि नवजात बच्चे और अधिक स्वस्थ रहेl मोटे अनाज से तैयार रेसिपी  बच्चों को दिए जाने तथा मोटे अनाज के उपयोग के साथ इसके उपयोगिता के प्रति जागरूक करना का मुख्य उद्देश्य हैl,
              इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों ,उनके अभिभावकों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मिलित करते हुए विषय विशेषज्ञ द्वारा मोटे अनाज के उपयोग से होने वाले फायदे की जानकारी  भी दी जाएगीl इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री केसरी नंदन तिवारी सहित कार्यक्रम विभाग के सीडीपीओ तथा सुपरवाइजर एवं बड़ी संख्या में आंगनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रहीl