Breaking News
(Active):

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक्टिव हुआ मानसून

वाराणसी । उत्तर प्रदेश (Active) में मानसून एक बार फिर एक्टिव (Active) हो गया है। 28 से 30 जुलाई तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, नोएडा, गाजियाबाद में तेज बारिश के आसार हैं। बिजली गिरते वक्त बाहर हैं, तो किसी इमारत में शेल्टर लें।

अगर वहां बिल्डिंग नहीं है तो कार, किसी वाहन या कठोर परत वाली जगह के नीचे चले जाएं। लखनऊ आंचलि क मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार को पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट है।अभी तक हल्की और मध्यम बारिश हो रही थी। ये समझिए बारिश का ट्रेलर था।

कानपुर में मंगलवार को 2 घंटे में 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।” आज सुबह गंगा का जलस्तर 63.54 मीटर पर आ गया है। इसकी वजह से दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती का स्थान बदल दिया गया है। मंगलवार को दशाश्वमेध घाट पर आरती हुई थी, लेकिन श्रद्धालुओं को बैठने और आरती देखने में दिक्कतें भी हुईं।

वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ने से घाटों का आपसी संपर्क टूट रहा है। इससे पर्यटकों और श्रद्धालुओं की मुसीबत होने लगी है। बुधवार सुबह आसमान में बादल छाए हैं। यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बीते 24 घंटे में 26.9 मिमी बारिश हुई है। एक जून से अब तक 221.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य से 97.9 मिमी कम है।