Breaking News

अगले 5 घंटे में यूपी में होगी मूसलाधार बारिश तेज हवा के साथ, मौसम विभाग की भविष्यवाणी !

 मैनपुरी –   4 जून यूपी में मौसम आज से ही बदलने वाला है। तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। बीते कुछ दिनों में देखा गया है कि उत्तर प्रदेश का मौसम बदल रहा है। कुछ जिलों में बरसात हो रही है तो कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। लेकिन आज रविवार से ही लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल जाएगा। मौसम विभाग ने सलाह दिया है कि लोग अपने घरों में रहे। बेवजह इधर-उधर न निकलें। हम बात करें जनपद मैनपुरी की तो सुबह से लेकर शाम होने तक आसमान में बादल छाए हुए हैं हवा भी काफी तेज रफ्तार से चलती दिखाई दी है आने वाले समय में किसी भी समय पर बारिश बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं बादलों की तरफ देखा जाए तो काले काले घने बादल छाए हुए हैं मौसम भी बदलता नजर आ रहा है


इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट – मेरठ, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, अमरोहा, संभल, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया और फर्रुखाबाद कानपुर में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना है।