Breaking News
Happy-Sisters-Day
Happy-Sisters-Day

यह दिन है खास बनाएं अपनी बहनों के साथ !

हर रिश्ता अपने आप में बेहद ही खूबसूरत और खास होता है. ऐसे में रिश्तों के महत्व को समझना बेहद जरूरी है. बता दे कि 7 अगस्त को सिस्टर्स डे मनाया जाता है. ऐसे में आप इस दिन को और खास बनाने के लिए अपनी बहनों को प्यार भरे संदेश भेज सकते हैं. अब सवाल यह है कि आप कौन से संदेश अपनी बहनों को भेजें तो आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि आप सिस्टर्स डे पर क्या भेज सकते हैं.

     SISTER DAY

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिसपे बस खुशियों का पहरा है,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी मेरी बहना हैं।
हैप्पी सिस्टर्स डे!
मेरे जीवन की अनमिट कहानी हो तुम
मेरे हर दिल की धड़कन में हो तुम,
मुझे नहीं चाहिए कोई और रिश्ता इस जन्म में,
मेरी बहन मेरी ज़िंदगी हो तुम।
हैप्पी सिस्टर्स डे!
हमें नहीं पता क्यों क्या और कैसी होती है,
बस इतना जानते हैं कि अच्छे कर्मो का फल बहना होती है।
हैप्पी सिस्टर्स डे!
भाई-बहन की यारी,
दुनिया में है सबसे प्यारी।
रंग जाती है दुनिया रंगों से सारी,
जब चलती है भाई बहन की जोड़ी निराली।
हैप्पी सिस्टर्स डे!
भाई-बहन का रिश्ता बड़ा अनोखा होता है,
कभी रुलाते हैं, तो हँसा भी देते हैं,
कभी रूठते हैं, तो मना भी लेते हैं।
हैप्पी सिस्टर्स डे!
मांगी थी मैंने दुआ कि मुझे मिले बहन मेरे घर में
सुन ली पुकार मेरी ईश्वर ने और दीदी सबसे अनमोल बहन मेरे घर में।
हैप्पी सिस्टर्स डे!
भाई बहन का रिश्ता कुछ ऐसा होता है,
बहन खा जाती है भाई के बैग से चॉकलेट,
भाई फिर एक बार उस बैग में रख देता है चॉकलेट।
हैप्पी सिस्टर्स डे!
वो रिश्ता क्या जो भाई बहन का ना हो,
वह भाई बहन का रिश्ता क्या जिसमें प्यार ना हो,
ऐसा प्यार भी किया जिसमें लड़ाई ना हो
वह लड़ाई ही क्या जिसमें भाई बहन का प्यार ना हो।
हैप्पी सिस्टर्स डे!