Breaking News
(marriage)
(marriage)

इंस्टाग्राम पर प्यार और फिर झटपट शादी(marriage)

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक नई नवेली पत्नी ने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. उसके पति ने तीन महीने पहले उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया था. तभी से महिला अपने ससुराल जाने की कोशिश कर रही है. लेकिन, ससुरालवाले उसे स्वीकार नहीं कर रहे. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से मदद मांगी है. पुलिस का कहना है कि मुस्लिम समाज में अभी भी तीन तलाक को लेकर जागरूकता की कमी है. महिला के ससुरालवालों को समझा दी जाएगी. अगर उसके बाद भी वे नहीं मानते तो उन पर कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता को इंस्टाग्राम पर पति से प्यार हुआ था. उसके बाद दोनों ने परिवार की मर्जी से ही शादी      (marriage) की थी. पुलिस ने इस मामले के जल्द हल होने की बात कही है.

जबलपुर के हनुमानताल थाना प्रभारी उनेश गोलहानी ने बताया कि मुस्लिम महिला साबरीन थाने आई थीं. उन्होंने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया है. तीन तलाक के बाद उसे घर से निकाल दिया है. महिला ने शिकायत में यह भी बताया है कि वह तीन महीने से ससुराल जाने की कोशिश कर रही है, लेकिन कोई उसे स्वीकार नहीं कर रहा. महिला ने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इंस्टाग्राम पर हुई मुलाकात और फिर शादी
पुलिस ने बताया कि मंडला की रहने वाली साबरीन नाज और कलीम की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों के बीच पहले सोशल मीडिया में बातचीत हुई. फिर धीरे धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी और दिसंबर 2022 में कलीम और साबरीन ने सामाजिक रीति रिवाज से निकाह कर लिया. शादी के कुछ दिन बाद से ही दोनों में अनबन होने लगी. मार्च 2023 में कलीम ने साबरीन को तीन तलाक दे दिया और घर से बाहर निकाल दिया. उसके बाद से साबरीन अपनी मां के साथ रह रही है.जरूरत पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी- टीआई
मामले को लेकर हनुमानताल थाना प्रभारी उनेश गोलहानी ने कहा है कि एफआईआर दर्ज करने के पहले दोनों पक्षों को समझाइश दी जाएगी. कोशिश की जाएगी की दोनों पक्षों के बीच सुलह हो जाए. उन्होंने कहा कि अभी भी मुस्लिम समुदाय में तीन तलाक को लेकर जागरूकता की कमी है. इसलिए पहले दोनों पक्षों को समझाकर परिवार को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. फिर भी, यदि कलीम अपनी पत्नी को साथ रखने तैयार नहीं हुआ तो कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

.