Breaking News
लोकायुक्त

लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार मामले में दिखाई सख्ती दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब त्रिस्तरीय कमेटी गठित होते ही जिम्मेदारों में मचा हड़कंप।

उरई – नगर पंचायत कदौरा की मुसीबत दिनोदिन बढ़ती जा रही है निकट भविष्य में जिम्मेदारो पर कई बड़ी कार्यवाही होना तय माना जा रहा है मामला नगर पंचायत कदौरा के अध्यक्षा शिवहरे द्वारा निजी हितो में शासकीय धन एवं शक्ति का दुरुपयोग करने का है जिसकी शिकायत नगर के एक समाजसेवी अंकित कुमार द्वारा लोकायुक्त उत्तर प्रदेश के समक्ष की गई है.

शिकायत की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त ने डीएम जालौन को सख्त आदेश देते हुए दो सप्ताह में रिपोर्ट तलब की है साथ ही लोकायुक्त द्वारा स्वयं की कमेटी गठित करते हुए उनमें अपर जिलाधिकारी, वरिष्ट लेखा अधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता स्तर के अधिकारी नामित किए है अभी नगर पंचायत अध्यक्षा के कार्यकाल को महज 10 माह ही हुए है लेकिन यह समय सिर्फ विवादो में ही बीता है जिसमे बोर्ड के सभी सभासदो द्वारा एक साथ कई बार डीएम को पत्र देकर अध्यक्षा के वित्तीय अधिकार तक सीज किए जानें की बात की गई है।

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने मीरजापुर में डाक सेवाओं की प्रगति का लिया जायजा !

फिलहाल अध्यक्ष की मुश्किले बढ़ने के साथ ही भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिशाषी अधिकारी,लिपिक सहित अन्य लोगो के सम्मिलित होने की बात सामने आ रही है जानकारों की माने तो लोकायुक्त स्तर पर हुई कार्यवाही से नगर पंचायत को काली सूची में डाला जा सकता है जिससे विकास कार्यों के लिए आने वाले धन को शासन की तरफ से रोक दिया जा सकता है। फिलहाल डीएम द्वारा गठित कमेटी ने अभिलेख खगालना शुरू कर दिया है क्यों की लोकायुक्त ने 26 मार्च तक हर स्थित में रिपोर्ट तलब की है।