Breaking News

लाल कुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट मिले मुख्यमंत्री धामी से,गौला सहित अन्य नदी में खनन कार्य प्रारंभ किए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन !

देहरादून -: लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने गौला, नंधौर नदी में खनन सत्र के विलंब होने पर चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए अभिलंब खनन कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग की है। शनिवार को डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट ने खनन सत्र में विलंब होने को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए कहा कि अक्टूबर माह की 28 तारीख हो चुकी परंतु अभी तक गौला तथा नंधौर नदी सहित अन्य नदियों में खनन कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है उन्होंने कहा कि वन निगम द्वारा खनन कार्य में लगे तोल कांटे का कार्य कर रहे ठेकेदारों को अपने धर्म कांटों को हटाने का आदेश दिया गया है

                वर्तमान खनन सत्र हेतु तौल कांटे के कार्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है यदि शीघ्र खनन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो इससे जुड़ा एक बहुत बड़ा वर्ग प्रभावित हो सकता है तथा सरकार को राजस्व का भी भारी नुकसान हो सकता है उन्होंने मुख्यमंत्री श्री धामी से जल्द खनन कार्य प्रारंभ किए जाने की मांग करते हुए तुरंत अधिकारियों को निर्देश देने की भी मांग की है ।गौरतलाव है कि कुमाऊं की लाइफ लाइन कहीं जाने वाली गौला नदी सहित नंधौर नदी में अभी तक खनन कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जबकि हर वर्ष अक्टूबर माह में गौला नदी का चुगान कार्य प्रारंभ हो जाता है।