Breaking News

कोतवाली पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों का किया चालान !

शहर में पसरे अतिक्रमण और नो पार्किंग के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। नो पार्किंग में खड़े 30 दोपहिया और चौपहिया वाहनों का चालान काटा गया। इससे करीब 15 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। पुलिस कर्मचारियों ने सड़क किनारे आड़े तिरछे खोखे लगाने वालों को हटाने के साथ ही 81 एक्ट के तहत उनका चालान किया।

रविवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित जयराम आश्रम के पास पहुंचे। जयराम आश्रम से लेकर 72 सीढ़ी तक पुलिस ने सड़क किनारे पसरे अतिक्रमण को हटाया। पुलिस ने नगर निगम गेट के पास सेल के लिए खड़े किए गए आठ दोपहिया वाहनों पर जंजीर और क्लैंप लगाए। इसके अलावा नो पार्किंग जोन में खड़े करीब 30 वाहनों का चालान किया। साथ ही 72 सीढ़ी के पास फूल बेच रहे खोखों को हटाते हुए उन्हें दोबारा अतिक्रमण न करने के निर्देश दिए गए।