Breaking News
( second ODI) 
( second ODI) 

जानिए कैसा रहेगा दूसरे वनडे ( second ODI) में मौसम का मिजाज?

नई दिल्ली. भारत ने मुंबई में हुआ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला 5 विकेट से जीता था. दूसरा मुकाबला          ( second ODI)  विशाखापट्टनम में 19 मार्च (रविवार) को खेला जाएगा. भारत पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. भारत की नजर विशाखापट्टनम वनडे जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. इस मैच के लिए टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी होगी. हालांकि, भारत का विशाखापट्टनम में सीरीज जीतने का इंतजार बढ़ सकता है. क्योंकि इस मुकाबले में मौसम विलेन का रोल निभा सकता है.

विशाखापट्टनम में बीते दिनों बारिश हुई है. मैच से एक दिन पहले यानी शनिवार शाम को भी यहां बादल बरसे हैं. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, रविवार को भी विशाखापट्टनम में बारिश की पूरी आशंका है. दिन भर बादल छाए रहेंगे. सुबह के वक्त आंधी के साथ बारिश आ सकती है और शाम के समय भी बारिश विलेन बन सकती है.

मैच डे-नाइट है और शाम के वक्त भी बारिश की 60 फीसदी आशंका है और हवा की रफ्तार भी 20 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक रहेगी.यानी एक बात साफ है कि बारिश के कारण मैच में खलल जरूर पड़ेगा. अच्छी बात ये है कि विशाखापट्टनम के मैदान का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है और अगर ज्यादा बारिश नहीं होती है तो पानी जल्दी सुखाया जा सकता है. लेकिन, रुक-रुककर बारिश होने की स्थिति में पूरे 50 ओवर का खेल हो, ऐसा मुमकिन नहीं दिख रहा.

जहां तक विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की बात है, तो यहां हमेशा से ही बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले रही है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन है. इस मैदान पर रनचेज करने वाली टीम 5 बार जीती है.