Breaking News

कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादियों ने तलवार और खंजर मारकर तिरंगा झंडे को फाड़कर अपमान किया !

नई दिल्ली –  कनाडा में भारत के झंडे का अपमान किया गया है। खालिस्तानी आतंकवादियों ने तलवार और खंजर मारकर तिरंगा झंडे को फाड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।यह घटना अलबर्टा के कैलगरी शहर में घटी है। यहां भारत के उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा का स्वागत करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान खालिस्तानी आतंकवादी जुटे और भारत के प्रति अपमानजनक काम किया।

मौके पर स्थानीय पुलिस ने बीच बचाव किया

इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फोर जस्टिस द्वारा किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में खालिस्तान समर्थक जुटे। तलवारें, खंजर और खालिस्तान के झंडे लहराते हुए इन लोगों ने भारत समर्थक लोगों के साथ गाली-गलौज की। रिपोर्टों के अनुसार कम से कम दो दर्जन खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारी मौके पर जुटे थे। इनमें से कुछ के पास हथियार थे। स्थानीय पुलिस ने बीच बचाव किया।

कनाडा ने खालिस्तानी आतंकवादियों को दे रखी है छूट

दरअसल, कनाडा ने भारत के खिलाफ काम कर रहे खालिस्तानी आतंकवादियों को खुली छूट दे रखी है। भारत जब इसके बारे में कहता है तो कनाडा की सरकार कहती है कि उनके यहां बोलने की आजादी है। भारत ने कनाडा, यूके समेत अन्य पश्चिमी देशों के सामने उनके यहां खालिस्तानी अलगाववादियों की बढ़ती सक्रियता को लेकर चिंता जताई है। पिछले महीने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि किसी भी देश के लिए अपनी प्रतिष्ठा के लिए इस तरह का संदेश भेजना अच्छा नहीं है। हमें उम्मीद है कि भारतीय मिशनों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कनाडा की स्थिति के बारे में जयशंकर ने कहा, “हमें कनाडा में वीजा देना रोकना पड़ा था। हमारे राजनयिक काम पर जाने के लिए सुरक्षित नहीं थे। उन्हें बार-बार धमकाया गया, डराया गया। उस समय कनाडा की सरकार से बहुत कम सहयोग मिल रहा था। इसमें तब से सुधार हुआ है।”