Breaking News
(बाइडेन)
(बाइडेन)

राष्ट्रपति के रूप में भारत के पहले दौरे पर जो बाइडेन(बाइडेन)

नई दिल्ली. जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (बाइडेन) ने भारत को संयुक्त राष्ट्र में स्थाई सीट दिए जाने का समर्थन किया है. इस साल की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी की अमेरिका की पहली राजकीय यात्रा के दौरान जहां तक रिश्ते बढ़े थे, उसके आगे द्विपक्षीय संबंधों की रफ्तार को बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी सहमत हुए हैं. पीएम मोदी के अमेरिका दौरे में डिफेंस और टेक्नोलॉजी में साझेदारी में ऐतिहासिक उपलब्धियां देखी गईं थीं. पीएम मोदी के साथ मुलाकात में बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी के लिए समर्थन दोहराया और जी-20 की भारत की अध्यक्षता की सराहना की.

पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात के बार जारी किए गए एक संयुक्त बयान में कहा गया कि इस विचार को साझा करना जारी रखते हुए कि वैश्विक शासन अधिक समावेशी और प्रतिनिधि होना चाहिए, राष्ट्रपति बाइडेन ने संशोधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के लिए एक स्थायी सदस्य के रूप में भारत के अपने समर्थन की पुष्टि की. इसमें 2028-29 में UNSC में एक अस्थायी सदस्य के रूप में भारत की वापसी के लिए अमेरिका के समर्थन का भी उल्लेख किया गया है. जिस दिन दोनों देशों के प्रतिनिधि यूक्रेन युद्ध पर गहरे मतभेदों को दूर कर एक संयुक्त घोषणापत्र तैयार करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, बाइडेन ने जी-20 समूह में भारत की अध्यक्षता की भी सराहना करते हुए कहा कि कैसे एक मंच के रूप में जी20 ‘महत्वपूर्ण नतीजे’ दे रहा है.

भारत के लिए सरकार द्वारा प्रस्तावित नई दिल्ली घोषणा के लिए आम सहमति तक पहुंचने में अमेरिका का समर्थन महत्वपूर्ण होगा. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद बाइडेन ने ट्वीट किया कि ‘आपको देखकर बहुत अच्छा लगा, श्रीमान प्रधानमंत्री. आज और जी-20 के दौरान हम पुष्टि करेंगे कि अमेरिका-भारत साझेदारी इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक मजबूत, करीबी और अधिक गतिशील है.’ पीएम मोदी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की और ‘भारत की जी-20 अध्यक्षता की सफलता सुनिश्चित करने में अमेरिका से हासिल लगातार समर्थन’ के लिए बाइडेन को धन्यवाद दिया. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘द्विपक्षीय संबंधों के नजरिये और प्रतिबद्धता’ के लिए भी धन्यवाद दिया.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार शाम करीब सात बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सीधे पीएम मोदी के आवास पर उनके साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी बैठक सार्थक रही, जिससे भारत और अमेरिका के बीच आर्थिक और लोगों के बीच संपर्क बढ़ेगा. दोनों देशों के बीच दोस्ती दुनिया की भलाई को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाती रहेगी. दोनों नेताओं ने खुली, सुलभ, सुरक्षित और लचीले टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम और वैल्यू चेन बनाने के लिए महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी पहल (आईसीईटी) के तहत सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया.