Breaking News
झंडे जी का मेला
झंडे जी का मेला

देहरादून में लग चुका है झंडे जी का मेला

Uttarakhand:हर साल की तरह इस बार भी राजधानी देहरादून में झंडे जी का मेला लग चुका है, जिसे देखने के लिए दूर.दूर से लोग यहां पहुंच रहे हैं, मेले में कई तरह का सामान आपको सस्ते दामों पर मिल जाता है, हर साल होली के बाद चैत्र मास में लगने वाला झंडे जी का मेला उत्तर भारत का सबसे विशाल मेला माना जाता है क्योंकि यहां हजारों लाखों की संख्या में दूसरे राज्यों से संगत पहुंचती है.बताते चलें कि झंडा मेला बसंत के मौसम में लगाया जाता है. गुरु राम राय द्वारा प्रवर्तित उदासी संप्रदाय के अनुयाई सिखों का प्रमुख धार्मिक उत्सव माना जाता है.