Breaking News
IPL

IPL कुछ बदला-बदला सा आएगा नजर, MCC का नियम भी शामिल

IPL का 15वां सीजन शुरू होने वाला है। इस बार एक साल बाद फिर से आइपीएल भारत में हो रहा है पिछली बार कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच IPL के बचे हुए मैचों को यूएई में शिफ्ट कर दिया गया था। दनादन क्रिकेट का ये सीजन थोड़ा बदला-बदला नजर आने वाला है। आखिर इस बार के आइपीएल में नया और अलग क्या होगा, इसको लेकर सभी क्रिकेट फैंस उत्साहित हैं। आइए जानते हैं उन कारणों को जिससे ये सीजन अलग होगा।

  1.  नए टाइटल स्पांसर के साथ होगा आइपीएल- इस बार का आइपीएल नए टाइटल स्पांसर टाटा के साथ होगा। यानी वीवो आइपीएल अब टाटा आइपीएल बन गया है। टाटा ने यह स्पांसरशिप 2023 तक के लिए ली है। इसके लिए प्रति साल टाटा को 300 करोड़ रुपये देने होंगे।
  2. पहली बार टीमों को दो वर्चुअल ग्रुप में बांटा गया है- आइपीएल के इस सीजन का फार्मेट थोड़ा अलग है। टीम को पहली बार दो वर्चुअल ग्रुप में बांटा गया है। 10 टीमों को दो ग्रुप ए और ग्रुप बी में बांटा गया है। मुंबई, कोलकाता, राजस्थान रायल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स ग्रुप ए में जबकि चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रायल चैलेंजर्स बेंगलौर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को ग्रुप बी में रखा गया है। हर टीम 14 मैच खेलेगी। टीम अपने ग्रुप में सभी टीमों और अपने सामने वाली टीमों से 2-2 मैच जबकि बाकी टीमों से एक-एक मैच खेलेगी।
  3. नए नियम के साथ आइपीएल- इस बार टीम के पास प्रति पारी एक की वजाए दो डीआरएस उपलब्ध होंगे। यानी अब मैच में एक टीम को 4 डीआरएस लेने का मौका मिलेगा। इसके अलावा एमसीसी द्वारा हाल ही में किए गए बदलावों में से कैच आउट वाले बदलवा को शामिल किया गया है। कैच आउट होने के बाद नए बल्लेबाज ही अगली गेंद का सामना करेंगे जबतक की वो ओवर का आखिरी गेंद न हो।
  4.  अधिक टीम तो मैचों का डोज ज्यादा- इस बार 10 टीमों के साथ आइपीएल होने जा रहा है। इसलिए इस सीजन में 70 लीग मैच खेले जाएंगे तो पहले की तुलना में अधिक हैं।
  5. केवल महाराष्ट्र में होंगे मैच- आइपीएल का यह सीजन पूरी तरह से महाराष्ट्र में खेला जाएगा। कोरोना को देखते हुए और बायो-बबल के चलते टीम को ज्यादा ट्रेवल न करना पड़े इसके लिए सभी लीग मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे।
  6.  सीएसके पहली बार धौनी की कप्तानी के बिना उतरेगी- सीएसके के लिए यह सीजन काफी खास होगा क्योंकि टीम द्वारा खेले गए 12 सीजनों में ऐसा पहली बार होगा जब धौनी कप्तानी नहीं कर रहे होंगे। उन्होंने गुरुवार को कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी।

DOHA में भारतीय table tennis खिलाडिय़ों ने जीते दो पदक

इन बदलावों के बाद इस लीग में रोमांच का डोज और भी बढ़ जाएगा। फैंस अगले दो महीनों तक क्रिकेट के इस उत्सव में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। इस बार का चैंपियन कोई नई टीम बनेगी या फिर मुंबई औऱ चेन्नई जैसी टीम अपने कैबिनेट में एक और ट्राफी शामिल करने में कामयाब हो जाएगी। यही रोमांच क्रिकेट के फैंस को अगलें दो महीनों तक बांधे रखेगी।