Breaking News
विद्या बालन

ठंडे बस्ते में गई विद्या बालन अभिनीत इंदिरा गांधी की बायोपिक सीरीज

करीब तीन साल पहले घोषणा की गई थी कि विद्या बालन देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बायोपिक सीरीज में नजर आएंगी। अब खबर सामने आ रही है कि इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। हालांकि, इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि विद्या के पति और फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर इंदिरा की जिंदगी को केंद्र में रख कर यह वेब सीरीज बनाने वाले थे। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के काम को ठप्प कर दिया गया है। एक करीबी सूत्र ने बताया, विवादास्पद राजनीतिक हस्तियों पर बायोपिक बनाना मौजूदा परिस्थितियों के मुफीद नहीं है।

विद्या बालन

कंगना रनौत के मिसेज गांधी की भूमिका निभाने के साथ ही विद्या के लिए इस प्रोजेक्ट पर आगे बढऩे का कोई मतलब नहीं है। वैसे भी मौजूदा हालात में किसी प्रोजेक्ट में हाथ लगाने से पहले मेकर्स फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। कंगना इंदिरा पर आधारित फिल्म इमरजेंसी को खुद प्रोड्यूस कर रही हैं। हाल में फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसमें वह इंदिरा के लुक में दिखी थीं। लोगों ने उनके लुक को पसंद किया था। यह फिल्म 1975 में देश में लगे आपातकाल की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में आपातकाल में इंदिरा की भूमिका और उनके द्वारा लिए गए फैसले को दिखाया जाएगा।

फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। यह पहला मौका नहीं है, जब इंदिरा से जुड़े प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया है। मनीषा कोइराला अभिनीत इंदिरा पर आधारित फिल्म भी डिब्बाबंद हो चुकी है। इसका शीर्षक इंदिरा गांधी ए ट्रिस्ट विद डेस्टिनी था, जिसे नितिन केनी प्रोड्यूस करने वाले थे। एन चंद्रा को बतौर निर्देशक इसमें शामिल किया गया था। दिवंगत फिल्ममेकर कृष्णा शाह ने इंदिरा की बायोपिक के लिए माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया था। हालांकि, इस प्रोजेक्ट पर काम आगे नहीं बढ़ पाया।

लेखिका सागरिका घोष की किताब इंदिरा: इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर पर इंदिरा की बायोपिक सीरीज बनाने की घोषणा की गई थी। अभिनेत्री इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, इस विषय पर फिल्म को बनाने के लिए बहुत सारा मैटीरियल मौजूद है, इसलिए हमने तय किया कि हम इस पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। अभी यह तय नहीं है कि इसमें कितने एपिसोड होंगे।

शॉर्ट स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने मोनालिसा का हॉट लुक वायरल, तस्वीरें देख पानी-पानी हुए फैंस

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कई फिल्में बन चुकी हैं। 1975 में रिलीज हुई आंधी में इंदिरा की जीवन की कहानी दिखाई गई है। फिल्म पर तत्कालीन सरकार ने बैन लगा दिया था। 2016 में आई 31 अक्टूबर इंदिरा की हत्या पर आधारित थी। मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार को 2017 में रिलीज किया गया था। बता दें कि इंदिरा पर बनी इन सभी फिल्मों ने विवाद को जन्म दिया था।