Breaking News

वाई फाई पासवर्ड दूसरों को शेयर करना चाह रहे है तो सबसे पहले करें ये सुनिश्चित

नई दिल्ली,  अगर आपके घर कोई मेहमान आया तो संभव है वो आपसे आपके वाई फाई का पासवर्ड जरुर पूछेगा , आपको बता दे IPhone में एक सुविधा है जो लोगों को अपना वाई-फाई पासवर्ड साझा करने की अनुमति देता है। वाई फाई का उपयोग करने वाले लोग iPad, iPhone या MacBook उपयोगकर्ताओं के साथ भी साझा कर सकते हैं। लेकिन आपको इससे पहले कई बातों का जरूर ध्यान रखना चहिए।

अगर छोटी-छोटी बातों पर आता है बहुत ज्यादा गुस्सा , जेमस्टोंस कर सकते हैं आपकी सहायता

iPhone का इस्तेमाल करने वाले लोग अपने वाई – फाई पासवर्ड को अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ साझा कर सकते हैं। अगर वो उनके कांटेक्ट लिस्ट में है तो उनकी ई मेल आई डी उसमें सेव की गई है। आपको अपना व्यक्तिगत हॉटस्पॉट साझा करने की जरुरत नहीं है और दूसरों से (जिसे आप साझा कर रहे हैं) उनके हॉटस्पॉट को भी चालू करने के लिए कहें।

रखें कुछ बातों का ख्याल
1.सबसे पहले आप ये कंफर्म कर ले कि दोनों डिवाइस iOS, iPadOS या macOS का नया वेरिएंट है।
2.अगर कोई अपना वाई फाई पासवर्ड दूसरों को शेयर भी करना चाह रहा है तो ,सबसे पहले ये सुनिश्चित करें कि वे कांटेक्ट लिस्ट में है।
3.दोनों डिवाइस का वाईफाई और ब्लूटूथ चालू होना चाहिए
4.अपने हॉटस्पॉट को किसी भी डिवाइस पर स्विच करें, यदि यह चालू है
5.सबसे पहले इस बात को सुनिश्चित करें कि एक व्यक्ति अपने Apple ID के लिए जिस ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करते हैं, वह दूसरे व्यक्ति के संपर्क लिस्ट में शामिल है।
अब डिवाइस पर , आप शेयर पासवर्ड पर टैप करें, फिर डन पर टैप करें