Breaking News

सैफई में एक घर में कितने बनेंगे पूर्व सांसद – एसपी सिंह बघेल !

किशनी –  गुरुवार को नगर के दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में भाजपा का अनुसूचित जाति सम्मेलन आयोजित हुआ।सम्मेलन में नेताओं को सुनने के लिये भारी भीड़ उमड़ी। सम्मेलन में बोलते हुए मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहाकि गरीबों को सताने का कार्य सपा के गुंडों ने किया भाजपा में गरीबों को लाभ मिला है।गरीबों की बकरी चोरी,टैक्टर छीन लिया जाता था पर अब वो चोर गायब हैं।जसवंत नगर में दलितों की जमीन पर दबंगों का कब्जा कर लिया गया।पर्चा बाटकर प्रमाणपत्र लेने वाले प्रधानी की तरह वोट मांग रहे है।नेताजी के अपमान का बदला अखिलेश को चुकाना पड़ेगा।सांसद विधायक न होने के चलते उनकी सुनवाई नही हो पाई।

 प्रो.रामगोपाल यादव चुनाव आयोग में शिकायत कर रहे हैं लेकिन सपा ने 2014 में कन्नौज में डिम्पल यादव को कैसे निर्विरोध जिताया था ये नहीं बताते।लगातार हारने के कारण सैफई परिवार में सभी के आगे पूर्व लगता जा रहा है।इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहाकि सपा सरकार में गुंडई चरम पर थी पर भाजपा सरकार में गुंडे अपनी सही जगह पर पहुंच गए है।सपा मैनपुरी को अपनी जागीर समझती है। डिंपल सांसद बनकर मैनपुरी नहीं आयेगी रघुराज सेवक बनकर रहेंगे।

खेलकूद मंत्री असीम अरुण ने कहाकि जय भीम का नारा लगाकर सपाई अपने पाप नहीं छुपा सकते।जनपदों के नाम जो महापुरुष के नाम पर थे उनको सपाइयों ने सरकार में बदले अनसूचित लोगों का अपमान करने का काम सपाइयों ने किया।पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने भीमराव अंबेडकर जी को भारत रत्न देकर उचित सम्मान दिया भाजपा दलितों की सच्ची हितैषी है।गरीबों के भले के लिए सपा को हराना जरूरी है।

बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के पांच स्थलों को पंचतीर्थ स्थल घोषित कर भाजपा ने सच्ची श्रद्धांजलि दी है।कार्यक्रम को राज्यसभा सांसद मिथलेश कठेरिया,कानून मंत्री एसपी सिंह बघेल,कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य,विधायक बिल्हौर राहुल बच्चा,अनुभव चक,सांसद अरुण सागर,इंद्रजीत बाल्मीकि,ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी,राम बाबू हरित आदि लोग उपस्थित थे।

सम्मलेन में प्रियरंजन आशू दिवाकर,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष गौतम कठेरिया,रामनरेश गुप्ता,सूर्यप्रताप चौहान,रमेशचन्द्र गुप्ता,आदेश गुप्ता,राजा दुबे,बीनू चौहान,सुखदेव तोमर,सौरभ राठौर,भूरे कठेरिया,रवि कठेरिया,बाबू कठेरिया,गौरव नागर,गुरुप्रशाद जाटव,प्रधान सुरेंद्र जाटव,उस्मान अली,लकी जाटव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विशाल बाल्मीकि ने किया।