Breaking News
ओलावृष्टि
ओलावृष्टि

बेमौसम ओलावृष्टि से हुई MP के किसानों को भारी नुकसान, फसल हुई बरबाद

मध्य प्रदेश:मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अचानक मौसम ने करवट बदली और देखते. ही देखते आसमान में काले बादल छा गए. फिर ओलावृष्टि के साथ बारिश होने लगी. ऐसे में खेतों से लेकर सड़कों तक पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. देखने से लग रहा है कि ओलावृष्टि नहीं, बल्कि बर्फबारी हुई है. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से सब्जी की खेती भी नष्ट हो गई. बड़ाखारी गांव में ओलावृष्टि से एक बैल की भी मौत हो गई. इस तरह से बैतूल में ओलावृष्टि ने सबको परेशान किया है. ओलावृष्टि से गेहूं,गन्ना बाड़ी, सब्जी और तरबूज की फसल को भारी नुकसान हुआ है. बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए हैं.