Breaking News

HC ने सरकार-डेवलपर से मांगा जवाब, भारत में Pokemon Go पर बैन की मांग

अहमदाबाद. पॉपुलर स्मार्टफोन गेम पोकेमॉन गो (Pokemon Go) का भारत में भी विरोध शुरू हो गया है। गुजरात हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल कर इस पर बैन लगाने की मांग की गई है। इस पर हाईकोर्ट ने केंद्र और गुजरात सरकार समेत गेम के सैन फ्रांसिस्को स्थित डेवलपर Niantic Inc. को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कोर्ट ने विदेशी कंपनी को नॉर्मल प्रॉसिजर के अलावा ई-मेल से भी नोटिस जारी करने का आदेश दिया है।क्या कहा गया है पीआईएल में…
– पीआईएल अलय दवे नाम के शख्स ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि पोकेमॉन गो गेम से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इससे देश की सुरक्षा को भी खतरा है।
– हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और जस्टिस वीएम पंचोली की डिवीजन बेंच ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई की और नोटिस जारी करने का ऑर्डर दिया।
– पीआईएल में यह भी कहा गया है कि इस ऑगमेंटेड रिएलिटी गेम में धार्मिक समूहों की पूजा के स्थान पर अंडे जैसी इमेज दिखाई गई है, जो सही नहीं है।
– ‘अंडे को नॉन वेजिटेरियन फूड माना जाता है। हिंदुओं और जैनियों के पूजा के स्थान पर इसे ले जाना धर्म का अपमान करना है।’
– पिटिशनर के वकील नचिकेत दवे ने कहा- ‘इस गेम में पूजा की जगहों पर प्लेयर्स को प्वाइंट्स के तौर पर वर्चुअल एग्स दिए जा रहे हैं। इसीलिए हमने इसे बैन करने की मांग की है।’
पिटिशनर ने क्या तर्क दिए हैं?
– पीआईएल में यह भी कहा गया है कि इस गेम को सर्विलांस टूल के तौर पर भी यूज किया जा सकता है। इससे देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है।
– पिटिशनर ने अपने तर्क के सपोर्ट में अमेरिका की मिसौरी (Missour) में हुई घटना का एग्जाम्पल भी दिया है, जहां पोकेमॉन गो के geo-location की मदद से डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था।
– इसके अलावा यह तर्क भी दिया गया है कि इस गेम से लोगों की प्राइवेसी में भी दखल पड़ता है। इसे खेलने वालों की जान पर भी खतरा होता है। इसलिए सोशल, रिलिजियस और नेशनल सिक्युरिटी के हित के मद्देनजर इस गेम को बैन किया जाए।
मुंबई में हुआ था पहला हादसा
– भारत में पोकेमॉन-गो खेलते वक्त एक्सीडेंट का पहला मामला जुलाई के आखिरी हफ्ते में मुंबई में सामने आया था। 26 साल के कार डीलर जब्बीर अली ने अपनी मर्सडीज गेम खेलते वक्त एक ऑटोरिक्शा से भिड़ा दी थी।
– इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन पुलिस ने अली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
क्या है Pokemon Go?
– पोकेमॉन गो एक ऑगमेंटेड रिएलिटी और जीपीएस बेस्ड गेम है। इसे Niantic Labs ने बनाया है।
– इसी साल जुलाई में इस गेम को 26 और देशों में ऑफिशियली लॉन्च किया गया है। हालांकि भारत में अभी तक इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग नहीं हुई है।
– इस गेम में मोबाइल कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है। फोन कैमरे को कहीं भी प्वाइंट कीजिए और आपको उस जगह पर खड़ा हुआ एक पोकेमॉन नजर आएगा।
– एग्जाम्पल के तौर पर अगर आपने अपने घर के सामने वाली सड़क पर प्वाइंट किया तो सड़क पर खड़ा पोकेमॉन का कोई भी कैरेक्टर दिखेगा। आपको उसे कैच करना है।
– पोकेमॉन गो पॉकेट मॉन्स्टर (Pocket Monster) का शॉर्ट फॉर्म है।