Breaking News

घिरोर पुलिस ने एक अधेड़ को बांध कर डालने व पशु क्रूरता करने वाले अभियुक्त को नाजायज तमंचा सहित किया गिरफ्तार

घिरोर मैनपुरी:थाना घिरोर क्षेत्र के ग्राम रतवा जिला मैनपुरी निवासी लालबहादुर पुत्र कप्तान सिंह उम्र 70 वर्ष जो गांव के बाहर खेतों पर बने अपने घेर पर अकेले लेटते थे रात करीब लगभग बारह बजे के करीब गांव के ही भूरा उर्फ मनोज पुत्र उमेश यादव निवासी रतवा उम्र 24 वर्ष थाना घिरोर जिला मैनपुरी ने उनके हाथ पैर चारपाई पर बांधकर डाल दिया था व पास में बंधी गाय को ले जाकर गाय के गुप्तांगो में कांटेदार लकड़ी का डंडा डाल दिया था जिससे गाय के गुप्तांग सूज गए व गाय के साथ पशु क्रूरता की थी जिसकी घिरोर थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी थाना प्रभारी घिरोर बी एस भाटी को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि घिरोर थाने से फरार चल रहा नामजद घिरोर के गोल चक्कर के पास कुरावली रोड पर कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा है मुखविर की सूचना पर घिरोर थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी मय हमराह ने जाकर देखा तो एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया पुलिस के टोकने पर वह भागने लगा पुलिस ने घेर कर उसको पकड़ लिया जामा तलाशी लेने पर युवक के पास से एक नाजायज 315, बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम भूरा उर्फ मनोज पुत्र उमेश कुमार यादव निवासी ग्राम रतवा बताया पुलिस ने तमंचा बरामद कर कानूनी कार्रवाई करके न्यायालय भेज दिया.