Breaking News

हूटर बजाती एनजीओ की एम्बुलेंस से 32 लाख से अधिक का गांजा बरामद !

अल्मोड़ा – : एम्बुलेंस से गांजा बरामद  पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गांजा तस्करों ने काफी अच्छी प्लानिंग की थी, लेकिन भतरौंजखान पुलिस की सतर्क निगाहों से वह बच नहीं सके। यहां एक  – एंम्बुलेंस में गंभीर मरीज बताकर गांजा भरकर ले जाया जा रहा था। यहां 16 कट्टों में कुल 218.195 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

पुलिस को बताया ​सीरियस पेशंट है, भीतर झांका तो 16 कट्टों में भरा मिला गांजा चालक गिरफ्तार, साथी परिचालक फरार

जिसकी कीमतत 31 लाख 72 हजार, 925 रुपये बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि सीएम के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु ने कड़े आ​देश जारी किए हैं। आदेश के अनुक्रम में सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा व सीओ ऑपेरशन अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई अमल में लाई गई।