राज्य

मुंबई एयरपोर्ट पर 6 घंटों तक फ्लाइट्स रहेंगी रद्द(मुंबई एयरपोर्ट ) 

मुंबई. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट (मुंबई एयरपोर्ट )  पर मंगलवार को फ्लाइट ऑपरेशन अस्‍थायी रूप से रद्द रहेगा. यहां एयरपोर्ट के 2 रनवे मानसून के बाद रूटीन मेंटेनेंस वर्क के कारण बंद रहेंगे. एयरपोर्ट ने कहा है कि यह जरूरी सूचना पहले ही यात्रियों को दी जा रही है. मुंबई एयरपोर्ट से देश में दूसरी सबसे ज्‍यादा उड़ानों संचालन किया जाता है. मुंबई एयरपोर्ट पर 17 सितंबर को एक दिन में रिकॉर्ड 1,30,374 पैसेंजर्स आए, जो कोरोना महामारी के बाद सबसे ज्‍यादा है.
एयरपोर्ट ऑपरेटर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 17 नवंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दोनों रनवे (आरडब्‍ल्‍यूवाई 09/27 और आरडब्‍ल्‍यूवाई 14/32) अस्‍थायी रूप से बंद रहेंगे. इस संबंध में 6 महीने पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था. इन रनवे को बंद रखने का उद्देश्‍य एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे को हाई स्‍टैंडर्ड तक बनाए रखने के लिए उचित देखभाल, मरम्‍मत कार्य करना है. बयान के अनुसार मानसून के बाद रनवे की रखरखाव हर साल होता है और सुरक्षा के लिए यह जरूरी कदम है.

पहले ही सभी उड़ानों को री-शिड्यूल किया गया
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने कहा है कि रनवे बंद होने के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए पहले ही सभी उड़ानों को री-शिड्यूल किया जा चुका है. इससे मेंटेनेंस के दौरान उड़ानें प्रभावित होने के बावजूद यात्रियों को असुविधा नहीं होगी. 18 अक्‍तूबर को सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे के बीच की सभी उड़ानों को इससे पहले या इसके बाद के किसी समय के लिए री-शिड्यूल कर दिया गया है. इससे यात्रियों को अपने गंतव्‍य तक पहुंचने में परेशानी नहीं होगी. मुंबई एयरपोर्ट जब अपनी पूरी क्षमता के साथ काम करता है तो सालाना 9 करोड़ यात्रियों की आवाजाही को हैंडल कर सकता है.

हर साल होता है रनवे का मेंटेनेंस वर्क
बयान के मुताबिक, एयरपोर्ट पर हर दिन 800 हवाई जहाज उड़ान भरते व उतरते हैं और इसे आवाजाही को निर्बाध बनाए रखने व यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर साल रनवे मेनेटेनेंस का काम किया जाता है. एयरपोर्ट का कहना है कि एयरलाइन कस्टमर्स से बातचीत के बाद उनकी यात्राओं को री-शेड्यूल किया गया है ताकि मरम्मत कार्य सहजता है के साथ पूरा किया जा सके.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button