Breaking News
(अफगानिस्तान )
(अफगानिस्तान )

इंग्लैंड की अफगानिस्तान से टक्कर(अफगानिस्तान )

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के 13वें मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की टक्कर अफगानिस्तान  (अफगानिस्तान ) से होगी. ये मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. अफगानिस्तान और इंग्लैंड दोनों टीमों का ये तीसरा मुकाबला होगा. अफगानिस्तान ने अब तक खेले अपने दोनों मैच गंवाए हैं और ये टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर है. इंग्लैंड को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लिश टीम ने वापसी की और दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराया. अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी इंग्लैंड की कोशिश इसी प्रदर्शन को दोहराने की होगी.

ये इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच होगा. इससे पहले, दोनों बार विश्व कप में टक्कर हुई थी और इंग्लैंड जीता था. 2019 के विश्व कप में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ऑयन मॉर्गन ने अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्के मारे थे और इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 397 रन ठोक डाले थे. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम का विकेट बैटिंग के लिए अच्छा है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम अगर पहले बैटिंग करत है तो उसकी नजर बड़ा स्कोर बनाने पर रहेगी.

इस बीच, भारत ने विश्व कप में जीत की हैट्रिक पूरी की. टीम इंडिया ने अहमदाबाद में खेले गए मैच में पाकिस्तान को शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गई है. ये भारत की विश्व कप में पाकिस्तान पर आठवीं जीत है. भारत की जीत में रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में तूफानी फिफ्टी ठोकी थी.

विश्व कप में आज इंग्लैंड की टक्कर अफगानिस्तान से
विश्व कप 2023 में रविवार को इंग्लैंड का मुकाबला अफगानिस्तान से है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान को पहली जीत का इंतजार है. इंग्लैंड की लगातार दूसरी जीत पर नजर होगी.
भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा
पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के साथ ही टीम इंडिया विश्व कप के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. भारत के न्यूजीलैंड के बराबर 6 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने के कारण टीम इंडिया अंक तालिका में शीर्ष पर है.