उत्तर प्रदेश

श्री देवी मेला में जनपदवासियों को देश के नामचीन कलाकारों को देखने, सुनने का मिलेगा अवसर – जिलाधिकारी

मैनपुरी – जनपद की सुप्रसिद्ध, ऐतिहासिक, विख्यात श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदशर्नी के साथ इस बार मैनपुरी महोत्सव का भी भव्य आयोजन होगा। देवी मेला ग्राम सुधार प्रदशर्नी का शुभारम्भ शीतला अष्टमी के दिन 15 माचर् को देवी पूजन, हवन के साथ होगा। 01 माह अवधि में संगीत सम्मेलन, कवि सम्मेलन, मुशायरा, पत्रकार सम्मेलन, शाम-ए-गजल, लोक गीत, देवी जागरण, स्थानीय बच्चोें केे कायर्क्रम, पंच सम्मेलन, महिला सम्मेलन, कब्बाली, सीनियर सिटीजन, लोकतन्त्र सैनानी सम्मेलन, शिव ज्योति सांस्कॅृतिक कायर्क्रम, भजन संध्या आदि कायर्क्रम आयोजित होंगे। वृहद सभा की बैठक में अध्यक्ष, जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने सवर्सम्मति से कायर्क्रमों के संयोजकों, लाटरी पद्विति से 07 कायर्कारणी सदस्यों के निधार्रण को अन्तिम रूप दिया और सभी चुने गये संयोजकों से कहा कि वह प्रदशर्नी की गरिमा के अनुरूप कायर्क्रम कराए ताकि जनपदवासियों को स्वस्थ मनोरंजन हो सके। उन्होने कहा कि सभी चुने गये संयोजक पूणर् मनोयोग से बेहतरीन कायर्क्रम करायें और इस प्रदशर्नी की गरिमा को बनाये रखें, उच्चकोटि के कायर्क्रम कराकर प्रदशर्नी का स्तर ऊँचा उठायें।

स्कूल में छात्राएं उठा रहीं हैं मिट्टी के तसले, बच्चों को निर्देशित करतीं दिखीं प्रधानाध्यापिका !
श्री सिंह ने लाटरी पद्विति से कायर्कारणी के 07 सदस्यों का चयन किया जिसमें घनश्याम दास गुप्ता, प्रीति चैहान, मु. उमर सिद्वीकी, एस. साराभाई, किशन दुबें एड, अनुराग पाण्डेय, शफी मंसूरी मनोनीत हुए। उन्होंने कायर्क्रमो के संयोजको का निधार्रण सवर्सम्मति से करते हुए बताया कि शतचण्डी महायज्ञ हेतु सुनील अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है, शतचण्डी महायज्ञ 22 माचर् से 29 माचर् तक होगा, भजन संध्या हेतु हरेन्द्र सिंह चैहान, भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन हेतु जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, योग शिविर हेतु डा. चन्द्र मोहन, शाम-ए-ग़जल हेतु मुज्जमिल मिर्ज़ा, विराट दंगल हेतु श्रीकृष्ण सिंह यादव (पहलवान), मुशायरा हेतु शाहबुद्दीन, पत्रकार सम्मेलन हेतु के.के. मिश्रा, देवी जागरण हेतु राहुल दुबे, स्थानीय बच्चों के कायर्क्रम हेतु रोबिन तिवारी, विधि सम्मेलन हेतु संजीत गौड एड, कव्वाली हेतु शादाब मंसूरी, संगीत सम्मेलन हेतु सुमित पाण्डेय, शिवज्योति महोत्सव हेतु राघव पचैरी, अनिल कुमार गुप्ता, एक शाम कन्हैया के नाम अनिल कुमार राजपूत, सीनियर सिटीजन, लोकतन्त्र सैनानी सम्मेलन हेतु डा. सुमन्त गुप्ता, कवि सम्मेलन हेतु जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान,आलोक गुप्ता को संयोजक बनाया गया है। श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदशर्नी की स्मारिका का प्रकाशन उमाशंकर शुक्ला द्वारा किया जायेगा, उद्घाटन, समापन के दिन हेमन्त चांदना द्वारा आतिशबाजी करायी जायेगी।

मैंनपुरी में एक दिवसीय रोज़गार मैले का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी बताया कि शेष कायर्क्रमों के संयोजकों का चयन वृहद सभा की बैठक में नहीं हो सका है शेष का चयन जल्द किया जायेगा। उन्होंने सवर्सम्मति से श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी के आजीवन सदस्यता हेतु सदस्यता शुल्क 50 हजार रू. से घटा कर 20 हजार रू. करते हुए आगामी 15 दिन में आजीवन सदस्यता ग्रहण करने की स्वीकृति चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की बाध्यता के साथ प्रदान करते हुए कहा कि समिति में आपराधिक छवि, समाज विरोधी गतिविधियों में शामिल व्यक्ति सदस्य न बन सकें। प्रदर्शनी के सदस्यों ने प्रदर्शनी के गिरते स्तर को सुधारने, प्रदशर्नी में आने वाले दुकानदारों को कम दर पर दुकान, प्लाट उपलब्ध करायें जाने, महिलाओं हेतु शौचालयों, बाथरूम का निमार्ण कराये जाने, प्रदर्शनी पण्डाल, परिसर से जलनिकासी के उचित प्रबन्ध किये जाने, विकास पण्डाल में विभिन्न विभागों की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टाल लगाकर आमजन को जानकारी दिये जाने, व्यापारिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की सहभागिता कराने, गत वषर् के लम्बित देनदारियों का भुगतान कराये जाने हेतु सुझाव दिये। प्रदशर्नी सचिव निवोदिता शमार् ने श्री देवी मेला एवं ग्राम सुधार प्रदर्शनी के आय, व्यय के श्रोत बताते हुए कहा कि दुकानदारों से किराये, झूले, खेल तमाशे के प्लाट, विद्युत के ठेकेदार, साइकिल, वाहन स्टेण्ड निलामी, सहयोग राशि एवं आजीवन सदस्यों से सदस्यता शुल्क आय के मुख्य श्रोत हैं। जबकि प्रदर्शनी परिसर, पण्डाल की रंगाई-पुताई, चैकीदार के मानदेय, निमार्ण कार्य, बेरीकेडिंग, टेन्टेज व्यवस्था, कायर्क्रम के संयोजकों का भुगतान, उद्घाटन, समापन के अवसर पर स्वल्पाहार, पुरूस्कार वितरण आदि पर व्यय होता है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में सम्भावित आय 54 लाख 65 हजार है, जिसके सापेक्ष 51 लाख 23 हजार 120 सम्भावित व्यय होने का अनुमान है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, प्र. उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता के अलावा  पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र,  उप जिलाधिकारी किशनी आर.एन. वर्मा, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्यामलाल जायसवाल सहित सम्मानित सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button