Breaking News

किशनी को तहसील का दर्जा होने के बावजूद मिल रही 10-12 घण्टे बिजली,हर दो घण्टे बाद हो रही दो घण्टे की रोस्टिंग,व्यापारियों में आक्रोश

किशनी,भीषण सर्दी में अघोषित विद्युत कटौती (unannounced power cut)से आम जनमानस परेशान हो गया है।अंधाधुंध विद्युत कटौती से व्यापार प्रभावित होने पर व्यापार मंडल ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत करने की चेतावनी दी है।

सेंसेक्स-निफ्टी में लाल निशान पर शुरू हुआ कारोबार,फेड के फैसले पर सबकी नज़र

कड़ाके की सर्दी में जहां आम जनता घरों में दुबकने को मजबूर है वहीं बिजली विभाग के रवैये से लोगों का आक्रोश बढ रहा है।तहसील का दर्जा होने के बावजूद 20 घण्टे विद्युत आपूर्ति के आदेश हवाई साबित हो रहे हैं।नगर व क्षेत्र में हर दो घण्टे के बाद दो घण्टे की रोस्टिंग की जा रही है जिससे व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया है।बिजली पर निर्भर व्यापारी सुबह दुकान पर आते है तो बिजली न होने से इंतजार में बैठे रहते हैं।बिजली आने के बाद एक घण्टे बाद दो घण्टे की रोस्टिंग कर दी जाती है।सुबह बच्चों की पढ़ाई के समय बिजली जाकर घण्टों गायब रहती है।चौबीस घण्टे में 10 से 12 घण्टे बिजली ही मिल पा रही है।व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के ध्यान न देने के कारण नगर का व्यापारी वर्ग त्रस्त है।रोस्टिंग के समय लाइनमैन बिजली नहीं जोड़ते हैं जब बिजली आ जाती है तब लाइनमैन फॉल्ट सही करने निकलते हैं जिससे बिजली नहीं मिल पा रही है।उन्होंने अघोषित विद्युत कटौती की शिकायत ऊर्जा मंत्री से करने की चेतावनी दी है।अवर अभियंता विवेक कुशवाहा ने बताया कि आपूर्ति के समय फॉल्ट सही करने की शिकायत उनके पास भी आयी है।वह लाइनमैन को निर्देश देकर सुधार कराएंगे।