Breaking News

CTET 2022:सीबीएसई ने सीटीईटी 2022 परीक्षा का प्री एडमिट कार्ड किया जारी

नई दिल्ली: CTET 2022 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 प्री एडमिट कार्ड (Central Teacher Eligibility Test 2022 Pre Admit Card) को अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने सीटीईटी के लिए आवेदन किया है, वे सीटीईटी प्री एडमिट कार्ड (CTET Pre Admit Card) को ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी 2022 परीक्षा की तिथियां अभी घोषित नहीं की गई हैं. उम्मीद है कि सीबीएसई जल्द ही सीटीईटी परीक्षा (CTET exam) की तिथियां जारी करेगा. कारण कि CTET 2022 परीक्षा का आयोजन दिसंबर से जनवरी 2023 के बीच किया जाना है. परीक्षा की सटीक तिथि और पाली की जानकारी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर दी जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड मोड में किया जाता है.

कुत्ते के नए पोस्टर में ज्यादा खूंखार दिखे एक्टर, असली कुत्तों ने भी दिए पोज

CTET 2022 परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. सीटीईटी बुलेटिन क अनुसार CTET 2022 रिजल्ट की घोषणा फरवरी 2023 में की जाएगी. अगर परीक्षा की बात करें तो सीटीईटी (CTET) के दो पेपर होंगे. इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे, जिसमें चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक उत्तर सही होगा. बता दें कि इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
CBSE CTET 2022 Pre Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें

1.सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

2.फिर ‘Download Pre Admit Card for CTET Dec 22′ लिंक पर क्लिक करें.

3.ऐसा करने के साथ ही एक दूसरी वेबसाइट खुलेगी.

4.अब अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि, सुरक्षा पिन दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

5.उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि यह सीटीईटी 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं है. सीबीएसई जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा.