Breaking News

सेवाभाव के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने की जरूरत-सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड:उत्तराखंड में बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए राज्य के 11 हजार पोलिंग बूथों के अलावा 2772 शक्तिकेंद्रों पर व्यवस्था की गई. इस कार्यक्रम के दौरान खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के बलबीर रोड स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर ध्वजारोहण किया. उन्होंने कहा कि वह बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, उसका उन्हें गर्व हैं. यह एक ऐसी पार्टी है जिसमें राष्ट्र प्रथम है, संगठन द्वितीय और व्यक्ति आखिरी है. कार्यक्रम के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश वासियों को हनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के लिए अपील जारी किया. कहा कि पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस सेवाभाव से पार्टी की नींव रखी, उसी सेवाभाव के साथ पार्टी को आगे बढ़ाने की जरूरत है. उस दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस पार्टी के चरित्र को पहचाना और अनुभव किया कि कांग्रेस की नीतियां लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं हैं. उनका मानना था कि सरकारी सहायता, अंतिम छोर पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए. इसी सोच के तहत उन्होंने पार्टी की नींव रखी.