Breaking News
munnar
munnar

नए साल की छुट्टियां मनाइए कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी और एलेप्पी ,और बनाइए नए साल को यादगार !

IRCTC: अगर आप नये साल पर दक्षिण भारत की सैर करना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लाया है जिसके जरिए आप कोच्चि, मुन्नार, थेक्कड़ी और एलेप्पी की सैर कर सकते हैं. इस टूर पैकेज की शुरुआत जनवरी 2023 से होगी. इस टूर पैकेज की यात्रा हवाई जहाज के जरिए होगी. IRCTC के अन्य टूर पैकेजों की तरह ही इस टूर पैकेज में भी यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी. ऐसे में नये साल (Happy New Year 2023) पर दक्षिण भारत घूमने के लिए यह टूर पैकेज सबसे बेस्ट है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

6 रात और 7 दिन का है IRCTC का यह टूर पैकेज

आईआरसीटीसी का यह एयर टूर पैकेज 6 रात और 7 दिन का है. इस टूर पैकेज का नाम KERALA GODS OWN COUNTRY AIR PACKAGE EX. RANCHI है. इस टूर पैकेज में यात्रा की शुरुआत रांची से होगी. टूर पैकेज में यात्रियों को कोच्चि, मुन्नार, थेक्कडी, एलेप्पी और त्रिवेंद्रम की सैर कराई जाएगी. इस टूर पैकेज की शुरुआत 16 जनवरी 2023 से होगी.

इस टूर पैकेज में यात्रियों को ब्रेकफास्ट और डिनर मिलेगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर किराया 56,450 रुपये, डबल शेयरिंग पर 43,150 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग पर 40,400 रुपये देना होगा. 5 साल से 11 साल के बच्चे के लिए बेड लेने पर 34,950 रुपये और 2 से 4 साल के बच्चे के लिए बिना बेड लेने पर 31,950 रुपये देने होंगे.

टूर पैकेज में लोगों की कुल संख्या 21 होगी. इस टूर पैकेज के जरिए आप एलेप्पी की खूबसूरती को नजदीक से देख सकते हैं और कोच्चि एवं मुन्नार की सैर कर सकते हैं. मुन्नार दुनियाभर के टूरिस्टों के बीच खासा लोकप्रिय है. ऐसे में नये साल पर दक्षिण भारत की सैर करने की चाह रखने वालों के लिए यह टूर पैकेज परफेक्ट है,

क्योंकि इसमें वहां के लोकप्रिय डेस्टिनेशंस को घुमाया जा रहा है. इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने और इसे बुक कराने के लिए आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.