Breaking News

ग्रामीण क्षेत्रों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम

विचार सूचक
 ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर:ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, लाउडस्पीकर के अधिष्ठापन  के संबंध में जनपद स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर स्थित महात्मा गांधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई l
 बैठक को संबोधित करते हुए वीडियो ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, पब्लिक एड्रेस सिस्टम को लगाया जाना है l इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर एक समिति का गठन करते हुए सार्वजनिक स्थानो संवेदनशील, सुरक्षित,  सुलभ का चयन किया जाए l बैठक की कार्य वृत्ति से अवगत भी कराये l सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए जन सहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाए l सीसीटीवी निगरानी व सुरक्षा की दृष्टि से लगाया जाएगा जिससे महिलाओं को सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं उन्हें सशक्त बनाने के लिए आवश्यक है l पब्लिक एड्रेस सिस्टम से मौसम चेतावनी की सूचना जन सामान्य तक पहुंचने में सहायता मिलेगी और आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्रदान करने में स्वच्छता अभियान के कार्य बनने में आने वाली विसंगतियों के पहचान हेतु, लोगों को जागरूक बनाने में, स्वच्छता बनाए रखने में सीसीटीवी व लाउडस्पीकर सहायक होगा l उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी के निर्देशन में चौराहे, अधिष्ठानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरो की सूची पुलिस विभाग से लेने के निर्देश संबंधित को दिए l इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व ) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक )धीरेंद्र प्रताप,अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह सहित संबंधित उपस्थित रहे l