अपराधब्रेकिंग न्यूज़

BJP के पदाधिकारी सेंथिल कुमार की पुडुचेरी के विल्लियानूर में हत्या

पुडुचेरी :BJP के पदाधिकारी सेंथिल कुमार की पुडुचेरी के विल्लियानूर में कुछ अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी, जिसके बाद पुलिस ने हत्यारों को पकड़ने के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है। सेंथिल कुमार भाजपा नेता और पुडुचेरी के गृह मंत्री N नमस्सिवम के करीबी थे। पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब नौ बजे की है। रविवार को जब भाजपा पदाधिकारी एक चाय की दुकान के पास इंतजार कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिलों पर सवार हमलावरों के एक समूह ने सेंथिल कुमार की हत्या कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसारए हमलावरों ने सेंथिल कुमार पर दो देशी बम भी फेंके, जिसके बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया इसके बाद उनकी हत्या कर दी। यह जघन्य हत्या कन्नकी गवर्नमेंट हाई स्कूल से सटे एक बेकरी के पास हुई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button