New Delhi:दिल्ली में निर्माणाधीन नई संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने एक घंटे से अधिक का वक्त गुजारा।पीएम मोदी ने संसद भवन की सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राज्यसभा और लोकसभा सहित दोनों भवनों का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने काम कर रहे कर्मचारियों से भी बात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। इस भवन में आधुनिक सुविधाएं होंगी।
