Breaking News

कलाकारों के साथ सख्त रवैया अपनाते हैं भंसाली, बोले- उनको वैन में नहीं जाने देता

बॉलीवुड के नामी फिल्मकार संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में ‘हीरामंडी’ का फर्स्ट लुक जारी हुआ है, जिसमें मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी तक सभी एक्ट्रेस रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। बता दें कि भंसाली को एक सख्त मिजाज फिल्मकार के रूप में जाना जाता है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान भंसाली ने अपनी एक कठिन टास्कर मास्टर और सेट पल एक मनमौजी शख्स के रूप में अपनी छवि पर बात की।

भंसाली का कहना है कि उनकी ऐसी छवि मीडिया ने बनाई है। उन्होंने कहा कि वह कलाकारों को काफी पुश करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक कठिन टास्क मास्टर हैं, जिनके साथ काम करना काफी मुश्किल होता है? इस पर भंसाली ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। मैं कोई टास्क मास्टर नहीं हूं, मीडिया ने मेरी छवि ऐसी बनाई है कि मेरे साथ काम करना मुश्किल है और मैं गुस्सैल हूं।’ भंसाली ने कहा कि ‘सेट पर हम सभी साथ बैठते हैं। चर्चा होती है। मैं उनके दिमाग का उपयोग करता हूं और वे मेरे दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। हम सब एक साथ हो जाते हैं और जादू का वह क्षण हमारे पास आता है, जिसका श्रेय मैं लेता हूं और कहता हूं कि मैंने जादू पैदा किया।’

भंसाली ने आगे कहा, ‘हकीकत यह है कि जादुई पल के पीछे हर किसी का दिमाग है। यह वह क्षण है जिसका आप इंतजार करते हैं और यह बहुत मेहनत और फोकस के बाद आता है।

वे मुझे टास्क मास्टर कहते हैं, क्योंकि मैं उन्हें तब तक अपनी वैन में नहीं जाने दूंगा जब तक मुझे मनमुताबिक शॉट नहीं मिल जाता। वह पल हम सभी के लिए बहुत कीमती है। वह सिर्फ मेरी वजह से नहीं आता, बल्कि सबकी मेहनत होती है।’

बता दें कि इंडस्ट्री के तमाम एक्टर्स भंसाली के साथ काम करते हुए अपने अनुभव साझा कर चुके हैं। इनमें एक नाम रणबीर कपूर का भी। उन्होंने फिल्म ‘सांवरिया’ में निर्देशक के साथ काम किया था। इससे पहले फिल्म ‘ब्लैक’ में भी रणबीर कपूर, भंसाली को असिस्ट करते थे। हालांकि, इस दौरान रणबीर कपूर को काफी मुश्किलें आईं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ब्लैक’ के दौरान भंसाली ने रणबीर कपूर की पिटाई तक कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया था। इसके अलावा एक्ट्रेस नेहा धूपिया भी कुछ ऐसा ही अनुभव साझा कर चुकी हैं। बात ‘हीरामंडी’ की करें तो यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।