Breaking News
  (ऑस्ट्रेलिया)
  (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच टक्कर  (ऑस्ट्रेलिया)

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 में हर टीम को ग्रुप-स्टेज में 9 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में अगर कोई टीम इक्का-दुक्का मैच हार भी जाए तो उसके पास वापसी का मौका है लेकिन कोई भी टीम लगातार तीन मैच तो नहीं ही गंवाना चाहेगी. फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया  (ऑस्ट्रेलिया) और श्रीलंका दोनों का यही हाल है. विश्व कप के 14वें मैच में सोमवार को लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टक्कर होगी. दोनों ही टीमों के लिए विश्व कप की शुरुआत खराब रही है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो मैच हारी हैं. ऑस्ट्रेलिया को जहां भारत और दक्षिण अफ्रीका ने शिकस्त दी थी तो वहीं, श्रीलंका को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों की ही नजर 2 अंक हासिल करने पर होंगी.

श्रीलंका के साथ परेशानी ये है कि उसने दोनों ही मुकाबलों में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 300 प्लस स्कोर किया. लेकिन उसके गेंदबाज महंगे साबित हुए. श्रीलंका ने 7.86 रन प्रति ओवर की दर से दोनों मैच में रन लुटाए. ऊपर से टीम के कप्तान दासुन शनाका चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. अब मेंडिस टीम की कप्तानी करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी बल्लेबाजी कमजोर कड़ी साबित हो रही है. अब तक किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने वर्ल्ड कप 2023 में अर्धशतक नहीं जड़ा है. ऑस्ट्रेलिया का फिलहाल टूर्नामेंट में किसी भी टीम की तुलना में सबसे कम बल्लेबाजी औसत 18.80 है, और वह 200 तक पहुंचने में विफल रही है.