Breaking News
archana-bihar-cab-driver
archana-bihar-cab-driver

अर्चना पांडेय कई महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत, बिहार की पहली महिला कैब ड्राइवर

बिहार:बिहार में पटना रहने वाली अर्चना पांडेय आज कई महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं। राजधानी में अनीसाबाद की रहने वाली अर्चना पांडेय ने आजीविका चलाने के लिए पहले निजी क्षेत्र में नौकरी की, बाद में बिजनेस भी किया। लेकिन अब अपने चार बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए कैब चलाती हैं।अर्चना ने बताया कि कम उम्र में शादी हो गई, बाद में परिवार की कुछ ऐसी स्थिति बनी, जिससे उन्हें सबसे पहले नौकरी करनी पड़ी। बाद में मसाला का अपना बिजनेस शुरू किया,लेकिन बिजनेस में पूंजी की आवश्यकता महसूस होने के बाद उन्होंने कैब चलाने का निर्णय ले लिया। अर्चना बताती हैं कि ड्राइविंग करना शौक रहा था। इसलिए कैब चलाने के लिए कोई योजना नहीं बनाई। उन्होंने यह महसूस किया कि जब लड़के कैब चला सकते हैं,तो वह यह काम क्यों नहीं कर सकती। इसके बाद उसने कैब चलाने शुरू कर दिया।