Breaking News
एएमजी जीटी 63 एस ई
एएमजी जीटी 63 एस ई

भारत में लॉन्च हुई एएमजी जीटी 63,पोर्श पनामेरा टर्बो एस ई.हाइब्रिड जैसी कार से करेगी मुकाबला

New Delhi:जर्मन कार मेकर मर्सिडीज की ओर से भारतीय बाजार में नई सुपरकार को लॉन्च किया गया है। कंपनी के मुताबिक एएमजी जीटी 63 एस ई कार सबसे ताकतवर मॉडल है और देश में पहली प्लग इन हाइब्रिड परफॉर्मेंस कार है। एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस में चार लीटर का ट्विन टर्बो वी8 इंजन मिलता है। यह इंजन एक इलेक्ट्रिक मोटर से भी जुड़ा है। इंजन से कार को 630 बीएचपी की ताकत और 900 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। कार में एएमजी क्रोम फिनिश वाली ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही इसमें मल्टी बीम हैडलैंप, इलेक्ट्रिकली एक्स्टेंडेबल स्पॉयलर, नए फ्रंट और रियर बंपर, 12.3 इंच की स्क्रीन के साथ एमबीयूएक्स फंक्शंस, 64 कलर एंबिएंट लाइट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड फ्रंट सीट्स, 14 स्पीकर का बर्मेस्टर म्यूजिक सिस्टम, ड्राइविंग के लिए स्लिपरीए इंडीविजुअल, कम्फर्ट, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस, इलेक्ट्रिक और रेस जैसे सात मोड मिलते हैं। भारत में 3.30 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। भारत में इस कार का मुकाबला पोर्श पनामेरा टर्बो एस ई.हाइब्रिड जैसी कार से होगा।