खेती - बारी

कृषि विभाग के अधिकारियों ने कंबाइन मशीन को बिना एसएमएस के पकड़ा

किशनी:खेतों पर धान की कटाई का कार्य जोर शोर से चल रहा है। किसान इस कार्य के लिए कंबाइन मशीन का प्रयोग करते हैं। कृषि विभाग का निर्देश है कि मशीन में एसएमएस चालू अवस्था में होना चाहिए। जिससे पराली का भूसा किया जा सके। पर मशीन संचालक डीजल बचाने के लालच में एसएमएस की बेल्ट उतार देते है। बता दें कि गुरुवार को एडीओ कृषि नरेश राठौर अपने सहकर्मियों के साथ क्षेत्र के भ्रमण पर थे। उनको पॉलिटेक्टिक स्कूल के पास मशीन चलती दिखी तो वह वहां पर पहुंच गए और संचालक से एसएमएस पर बेल्ट लगाने को कहा।इस पर संचालक ने उनके साथ अभद्रता कर दी।उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने बैठा लिया।पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button