Breaking News
(aerial survey):

सीएम योगी का बाढ़ प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण

उत्तर प्रदेश। प्रदेश (aerial survey) के 37 शहरों में यलो अलर्ट जारी है। भारी बारिश के चलते आगरा, कानपुर, गौतम बुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और इटावा समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है। CM योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही CM ने बाढ़ प्रभावित जिलों (aerial survey) के DM को गांवों में राहत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए।

साथ ही बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने को कहा। 24 घंटे में औसतन 18.2 मिमी बरसात हुई। जो कि यूपी में अनुमान से 392% ज्यादा है। 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में प्रदेश में 10 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गयी । मौसम विभाग ने जताया था कि पूरे यूपी में औसतन 3.7 मिमी पानी बरसेगा। सबसे ज्यादा बारिश हाथरस में 143 मिमी हुई।

जाते हुए मानसून में बरसात से यूपी में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। आगरा में बुधवार रात से कई घंटों तक बारिश होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग ने 26 सितंबर तक तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। आगरा में 78 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की । 23 और 24 सितंबर की छुट्‌टी रहेगी, ऐसे में अब 26 सितंबर दिन सोमवार को स्कूल खुलेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार की तरफ से आदेश जारी हुआ हैं।