Breaking News

अवैध शराब कारोबारी पर प्रशासन का चला चाबुक

विचार सूचक
संवाददाता विपिन द्विवेदी,बिंदकी: फतेहपुर,जनपद फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह के निर्देशन पर समूचे जनपद में जगह-जगह निर्मित की जा रही विषैली अवैध कच्ची शराब में छापेमारी का कार्य तीव्रता पर है, निर्देशित अभियान के तहत का आबकारी टीम एसओजी के साथ जनपद के थाना जहानाबाद पुलिस प्रशासन ने थाना क्षेत्र के नोंनरा डेरा गांव में छापेमारी की सूचना पाते ही गांव में अफरा तफरी मच गई, वहीं प्रशासन ने छापेमारी करते हुए 120 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की अवैध शराब के साथ-साथ 6 कुंतल लहन बरामद हुआ, जिससे पुलिस प्रशासन ने मौके पर ही नष्ट कर दिया, सूचना पाकर एक महिला समय दो आरोपी भाग खड़े हुए, जिनकी जानकारी लेकर प्रशासन ने थाना और जहानाबाद में मुकदमा पंजीकृत किया, इस मौके पर एसओजी टीम आबकारी तथा स्थानीय थाना जहानाबाद पुलिस प्रशासन ने महिला तथा पुरुष आरक्षी भारी संख्या में मौजूद रहें।