Breaking News

बहानगा बाजार स्टेशन का एक स्टाफ अपने परिवार समेत फरार,बालासोर ट्रेन हादसे की चल रही हैं जांच सीबीआई

New Delhi:बालासोर ट्रेन हादसे की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है। ऐसी खबरें चल रही हैं कि बहानगा बाजार स्टेशन का एक स्टाफ जांच के दौरान अपने परिवार समेत फरार है। अब इसे लेकर रेलवे की तरफ से बयान जारी किया गया है। रेलवे ने कहा है कि कोई स्टाफ फरार नहीं है और ये खबर गलत है।

भागने से समाज के ताने से तंग उसके भाई ने अपनी बहन की निकाली अर्थी

दक्षिण पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि बाहनगा बाजार स्टेशन का एक स्टाफ लापता है लेकिन यह खबर गलत है। पूरा स्टाफ मौजूद है और जांच में सहयोग कर रहा है। बता दें कि सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि एक सिग्नल इंजीनियर परिवार समेत फरार है। सोशल मीडिया पर यह खबर ट्रेंड भी कर रही है।